Follow Us:

सुशांत केस में CBI कर रही जांच शुरू, जल्द होगा मौत के रहस्य का खुलासा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच के लिए सीबीआई की एक टीम गुरुवार शाम को मुंबई पहुंच चुकी है। सीबीआई की टीम अहम दस्तावेजों को इकट्ठा कर रही और मामले की जांच से जुड़े मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी। इसके अलावा सीबीआई की एक टीम ब्रांदा में सुशांत के घर पर क्राइम सीन को भी रीक्रियेट करेगी।

सुशांत के कुक से सीबीआई पुछताछ कर उसका बयान दर्ज कर रही है।। बयान देते हुए कुक नीरज ने बताया कि सुशांत सर को मैने जूस दिया था। उसके बाद कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन वह दरवाजा नहीं खोल रहे थे। सीबीआई की टीम सुशांत के मैनेजर से पैसों के हिसाब-किताब के बारे में पूछ सकती है। बैंक की डिटेल के लिए बैंक के अधिकारियों से पुछताछ करेगी।

बीएमसी ने कहा है कि सुशांत मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआइ टीम को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। केंद्रीय एजेंसी ने जांच अधिकारियों को क्वारंटाइन के नियमों से छूट दिए जाने का अनुरोध किया था। इसलिए उन्हें इससे छूट दी जा रही है। बता दें कि इससे पहले बीएमसी ने आइपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटाइन कर दिया था।