➤ CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की फाइनल डेटशीट, कई विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव
➤ 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, इस बार डेटशीट 110 दिन पहले जारी
➤ कुछ विषयों की परीक्षा अवधि 12:30 बजे तक सीमित, छात्रों से कहा गया टाइमटेबल अपडेट करें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने इतिहास में पहली बार डेटशीट 110 दिन पहले जारी कर छात्रों को अधिक तैयारी समय प्रदान किया है।
CBSE नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित होंगी। सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होंगी, जबकि कुछ विषयों की परीक्षाएं 10:30 से 12:30 बजे तक सीमित रहेंगी।
Click here to see Date Sheet
इस बार की डेटशीट में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। उदाहरण के तौर पर, कक्षा 10वीं के गृह विज्ञान (Home Science) की परीक्षा जो पहले 26 फरवरी को निर्धारित थी, अब 18 फरवरी को होगी। इसी तरह, कक्षा 12वीं में बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, ओटोमोटिव, फैशन स्टडीज, बायोटेक्नोलॉजी और आन्त्रप्रन्योरशिप जैसे विषयों की तिथियों में बदलाव किया गया है।
बोर्ड ने छात्रों से आग्रह किया है कि वे अपनी अध्ययन योजनाओं को नई डेटशीट के अनुसार अपडेट करें, ताकि किसी भी भ्रम से बचा जा सके। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि यह संशोधन JEE Main 2026 जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं से तारीखों के टकराव को रोकने के उद्देश्य से किया गया है।
CBSE की वेबसाइट www.cbse.gov.in
पर दोनों कक्षाओं की विषयवार PDF डेटशीट डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इन बदलावों से छात्रों को रणनीतिक तैयारी का अवसर मिलेगा, हालांकि जिन विषयों की तारीखें बदली गई हैं, उनके लिए नई तैयारी योजना आवश्यक होगी।



