पाकिस्तानी सेना की तरफ से रविवार रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ के बालाकोट और राजौरी के मंजाकोट में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। बताया जा रहा है कि इस सीज फायर उल्लंघन में मोर्टार दागे गए। पड़ोसी मुल्क की सेना की तरफ से सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय सेना जवाबी फायरिंग कर रही है। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
वहीं, भारतीय सेना की तरफ से की गई गोलाबारी में पाक सेना के चार जवान मारे जा चुके हैंं। पाकिस्तान की सेना की तरफ से जारी बयान में बताया कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार से हुई संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में भारतीय सैनिकों ने उनके वाहन पर गोलीबारी की, जिसकी वजह से उनके 4 जवान नदी में डूबने से मारे गए।
पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मुजफ्फराबाद से 73 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आठमुकाम में नीलम नदी के पास चल रहे वाहन को भारतीय सेना ने निशाना बनाया।गोलीबारी से वाहन नदी में गिर गया