कोरोना के ख़तरे में भी कई लोग सेवा में लगे हुए है। हालांकि कोरोना के चलते मंदिर बन्द हो चुके हैं। बावजूद इसके यहां लंगर में काम करने वाले लोग सेवा में जुटे हुए हैं। ये लोग खाना पैक कर चंडीगढ़ प्रशासन के माध्यम से गरीबों और झुग्गी झोपड़ी वालों को बांट रहे है। मनसा देवी मंदिर में हर रोज भक्तों की भारी भीड़ जुटती है और नवरात्रि में तो यहां लंबी-लंबी लाइन लगती है। लेकिन कोरोना के चलते ये मंदिर भी बन्द पड़े हैं।