चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को प्रथम श्रेणी कोच की सुविधा मिलेगी। यात्रियों से लगातार प्राप्त हुए आग्रह के बाद रेलवे ने यह सुविधा 1 मार्च से प्रदान करने का फैसला किया है। ट्रेन में प्रथम श्रेणी कोच लगाने से लखनऊ से शिमला और मनाली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। विशेषकर नवदंपति सहित सैलानियों को। हालांकि इस सुविधा के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। लखनऊ मंडल से प्राप्त आग्रह को उत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड के पास भेजा था। इसे बोर्ड ने स्वीकृत प्रदान कर दी है।
ट्रेन में आरक्षण को लेकर रेलवे की तरफ से प्रथम श्रेणी के किराए को लेकर सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन को जानकारी दी गई है ताकि यात्रियों को तुरंत प्रथम श्रेणी कोच की सुविधा मिल सके। हालांकि अभी ट्रेन 1 से 28 फरवरी तक रद्द चल रही है। लखनऊ से काफी संख्या में सैलानी गर्मी की छुट्टियों में शिमला, व मनाली सहित चंडीगढ़ घूमने के लिए आते हैं। इसके अलावा नवदंपति के लिए भी यह पसंदीदा स्थल है। इसलिए यात्रियों को यह ट्रेन काफी पसंद है और इसका आरक्षण भी हमेशा फुल रहता है।
मौजूदा समय में ट्रेन 14 कोच लगे हुए हैं। इसमें 2 जनरल कोच, 8 स्लीपर श्रेणी के, 2 एसएलआर व पार्सलयान व एक-एक द्वितीय व तृतीय एसी श्रेणी का कोच लगा हुआ है। ट्रेन नंबर 15012 चंडीगढ़ से शाम 5.15 बजे चलकर शाम 6 बजे अंबाला छावनी जंक्शन और अगली सुबह 9.10 बजे लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचती है। वापसी में ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ रेलवे स्टेशन से रात 11.55 बजे रवाना होकर दोपहर 2.05 बजे अंबाला छावनी जंक्शन और दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है।
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…