अमरनाथ यात्रा से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. खबर के मुताबिक अमरनाथ गुफा से महज 2 किलोमीटर दूर बदल फटा है. शुक्रवार को शाम साढ़े 5 बजे के करीब बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया और खबर लिखे जाने तक 5 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि काफी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, कुछ के लापता होने की सूचना है.
मौके पर NDRF और SDRF समेत बचाव दल के तमाम विभाग पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि जहां पर बादल फटा है वहां 12 हजार श्रद्धालु थे. फिलहाल, हादसे को देखते हुए बाबा अमरनाथ की यात्रा रोक दी गई है. न्यूज एजेंसी ANI ने ITBP के हवाले से बताया है कि बादल यात्री स्थल से ऊपर फटा है. जिसके बाद भारी मात्रा में पानी का सैलाब आया और इसमें श्रद्धालुओं के तकरीबन 25 टेंट बह गए.
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported at around 5.30 pm. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other associated agencies. Further details awaited: Joint Police Control Room, Pahalgam
(Source: ITBP) pic.twitter.com/AEBgkWgsNp
— ANI (@ANI) July 8, 2022
आईटीबीपी के हवाले से बताया गया है कि बारिश रुक गई है और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. थोड़े ही देर में रेस्क्यू से जुड़ी जानकारी साझा की जायेगी.