Follow Us:

CWC ने किया तारीखों का ऐलान, कांग्रेस को 19 अक्टूबर को मिलेगा नया प्रेसीडेंट

पी.चंद |

देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. कांग्रेस मौजुदा समय में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी को 19 अक्टूबर 29 महीने बाद पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस पार्टी CWC ( Congress Working Committee) की बैठक के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है.

अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को रखा गया है. 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी. इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है.

कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है. कांग्रेस पार्टी अर्श से फ़र्श तक पहुँच चुकी है. अध्यक्ष को लेकर उठ रहे सवालों के बीच रविवार को पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष और पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर मंथन के साथ ऐलान कर दिया गया है.