देश में बीते दिन 1,27,952 नए कोरोना केस मिले और 1,059 पीड़ितों की मौत हुई। इस दौरान 2,30,814 लोग ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर होने वालों का आंकड़ा 4,02,47,902 पर पहुंच गया। इस समय रिकवरी रेट 95.64% है। फिलहाल 13,31,648 मरीजों की इलाज जारी है।
अगर डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 7.98% है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 11.21% है। शुक्रवार को पूरे देश में 16,03,856 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक 73.79 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, देश भर में कोविड महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 168.98 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 5,937 नए मामले सामने आए, जबकि प्रदेश में महामारी के कारण 21 लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 942, जोधपुर में 503, राजसमंद में 360, डूंगरपुर में 352, अलवर में 334 और उदयपुर में 330 संक्रमित शामिल हैं। राज्य में 10,560 और लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल 54,869 मामले उपचाराधीन है।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 6,516 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,95,049 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 9 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,648 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इंदौर में 892 और भोपाल में 1,288 नए मामले सामने आए हैं।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 2113 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,36,435 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 127 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 3362 लोगों ने घरों में क्वारैंटाइन पूरा किया। बीते दिन यहां कोरोना के 19 मरीजों की मृत्यु हुई है।
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…