भारत में रोज़ाना कोरोना संक्रमण के मामलो में वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटो में भारत में 15,940 नए मामले सामने आए हैं और इस संक्रमण से 20 लोगों की मौत हों चुके हैं. आपके राज्य में कितने नए मामले सामने आए हैं, कितने लोग स्वस्थ हुए हैं और कितनों की इस संक्रमण से मौत हुई है, देखिए.
जानिए अपने राज्य का हाल
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 48 नए कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, ये नए संक्रमित 12 जिलों में पाए गए हैं. वहीं 21 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं और अभी इस संक्रमण के एक्टिव केसेस 259 हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना से पिछले 24 घंटो में कोई मौतें सामने नहीं आई हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 4,205 नए मामले सामने आए हैं. यहां एक्टिव केसों की संख्या 76,852 हो गयी है. कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में 3 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1447 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 1 की मौत सामने आई है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण में नये मामले 82 आए हैं. मौत एक भी सामने नहीं आई है. अभी तक कुल संक्रमण की संख्या 11,53,552 हो गई है.
बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामले 152 आए हैं. इस राज्य में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. हालांकि पिछले 24 घंटो में कोई मौत सामने नहीं आई है.
पिछले 24 घंटों में ओड़िशा में 61 नए मामले दर्ज हुए हैं और संक्रमितों की संख्या कुल 12,89,129 हों गई हैं. मौत एक भी नहीं हुई है.
पिछले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर में भी 54 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,54,677 हो गई है. यहां भी बीते 24 घंटों में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है.