कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. महाराष्ट्र मे पिछले कुछ दिनों से लगातार एक हजार से ज्यादा केस दर्ज हो रहे हैं. वहीं तमिलनाडु में ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA.4 और BA.5 के 12 मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 4270 मामले मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस केरल और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. केरल में 1544 और महाराष्ट्र में 1357 मामले दर्ज हुए. वहीं देश में दैनिक संक्रमण दर भी एक प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.