इंडिया

24 घंटे में 2 लाख 68 हजार कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 16.66 प्रतिशत

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 2,68,833 नए केस आए है. ये कल के मुकाबले 4,631 ज्यादा है. देश में एक्टिव केस की संख्या इस वक्त 14,17,820 हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 16.66% हैं. इसके अलावा देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या 6,041 हो गई है.

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 24383 मामले सामने आए. संक्रमण दर अब तक के उच्चतम स्तर पर 30% के पार पहुंच गई है. वहीं कोविड संक्रमण की वजह से 34 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले एक दिन में 79,578 सैंपल की जांच में 30.64 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 34 मरीजों की मौत हुई है. वहीं इनके अलावा 26,236 मरीजों को छुट्टी दी गई. इससे पहले 13 जनवरी को 98,832 सैंपल की जांच हुई थी और उसमें 29.21 फीसदी यानी 28,867 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे.

मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 136 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. यहां अब तक कुल 10,459 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा यहां अब तक 126 पुलिस की मौत हो चुकी है. मुंबई में संक्रमण के 13,702 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,69,989 हो गई. इसके अलावा छह रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,426 तक पहुंच गई है.

बिहार में ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण की रफ्तार में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है.पटना में सबसे ज्यादा 2116 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. पटना में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 13927 हो गई है. वहीं, पटना के अलावा बेगूसराय में 258, भागलपुर में 229, दरभंगा 197, पूर्णिया 199, समस्तीपुर 228, मुजफ्फरपुर 427, वैशाली 144, वेस्ट चंपारण 123, नालंदा 136, कटिहार 124, मधेपुरा 139 , गया में 132 और सारण में भी 117 मरीज मिले हैं.

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 8,841 नए मामले सामने आये, जबकि महामारी से छह और लोगों की मौत हो गई. वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में कोविड के क्रमश: 1975 और 2,456 नये मामले सामने आए. गुरूग्राम जिले में कोविड से दो लोगों की मौत हुई और फतेहाबाद, जींद, यमुनानगरर और सिरसा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,091 हो गई है.

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में लोकप्रिय पारंपरिक बैलों को काबू में करने के खेल ‘जल्लीकट्टू’ को पोंगल उत्सव के दौरान कोविड-19 के सख्त नियमों के अनुपालन के साथ आयोजित करने की अनुमति दी है. इसके बावजूद इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

जम्मू कश्मीर में कोरोना के मामले बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने सभी 20 जिलों में आज से वीकेंड लॉकडाउन शुरू कर दिया है. सभी जिला आयुक्तों को आदेश जारी किया गया है कि वो अपने अपने-अपने इलाके में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी प्रतिष्ठान बंद रखें और आवाजाही पर भी रोक लगाएं. जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,50,167 के पार पहुंच गई है. मृतकों की तादाद 4,552 हो गई है.

Samachar First

Recent Posts

सामाजिक सरोकार में अग्रणी मंडी साक्षरता समिति को मिला विशेष सम्मान

Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…

1 hour ago

हिमाचल में ठगी का बड़ा मामला: सेवानिवृत्त अधिकारी से एक करोड़ रुपये हड़पे

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

2 hours ago

शिमला में सोनिया-राहुल और प्रिंयका, वायनाड जीत के बाद नई राजनीतिक तैयारी पर चर्चा!

Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…

2 hours ago

उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से राहत , मैदानी क्षेत्रों में धूप ने बढ़ाई परेशानी

First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…

3 hours ago

साल 2025 के त्योहार: जानें व्रत और पर्व की पूरी सूची

Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…

4 hours ago

सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार? पढ़ें आज का राशिफल

रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…

4 hours ago