इंडिया

24 घंटे में 2 लाख 68 हजार कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 16.66 प्रतिशत

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 2,68,833 नए केस आए है. ये कल के मुकाबले 4,631 ज्यादा है. देश में एक्टिव केस की संख्या इस वक्त 14,17,820 हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 16.66% हैं. इसके अलावा देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या 6,041 हो गई है.

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 24383 मामले सामने आए. संक्रमण दर अब तक के उच्चतम स्तर पर 30% के पार पहुंच गई है. वहीं कोविड संक्रमण की वजह से 34 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले एक दिन में 79,578 सैंपल की जांच में 30.64 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 34 मरीजों की मौत हुई है. वहीं इनके अलावा 26,236 मरीजों को छुट्टी दी गई. इससे पहले 13 जनवरी को 98,832 सैंपल की जांच हुई थी और उसमें 29.21 फीसदी यानी 28,867 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे.

मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 136 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. यहां अब तक कुल 10,459 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा यहां अब तक 126 पुलिस की मौत हो चुकी है. मुंबई में संक्रमण के 13,702 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,69,989 हो गई. इसके अलावा छह रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,426 तक पहुंच गई है.

बिहार में ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण की रफ्तार में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है.पटना में सबसे ज्यादा 2116 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. पटना में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 13927 हो गई है. वहीं, पटना के अलावा बेगूसराय में 258, भागलपुर में 229, दरभंगा 197, पूर्णिया 199, समस्तीपुर 228, मुजफ्फरपुर 427, वैशाली 144, वेस्ट चंपारण 123, नालंदा 136, कटिहार 124, मधेपुरा 139 , गया में 132 और सारण में भी 117 मरीज मिले हैं.

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 8,841 नए मामले सामने आये, जबकि महामारी से छह और लोगों की मौत हो गई. वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में कोविड के क्रमश: 1975 और 2,456 नये मामले सामने आए. गुरूग्राम जिले में कोविड से दो लोगों की मौत हुई और फतेहाबाद, जींद, यमुनानगरर और सिरसा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,091 हो गई है.

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में लोकप्रिय पारंपरिक बैलों को काबू में करने के खेल ‘जल्लीकट्टू’ को पोंगल उत्सव के दौरान कोविड-19 के सख्त नियमों के अनुपालन के साथ आयोजित करने की अनुमति दी है. इसके बावजूद इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

जम्मू कश्मीर में कोरोना के मामले बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने सभी 20 जिलों में आज से वीकेंड लॉकडाउन शुरू कर दिया है. सभी जिला आयुक्तों को आदेश जारी किया गया है कि वो अपने अपने-अपने इलाके में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी प्रतिष्ठान बंद रखें और आवाजाही पर भी रोक लगाएं. जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,50,167 के पार पहुंच गई है. मृतकों की तादाद 4,552 हो गई है.

Samachar First

Recent Posts

जीपीएस की गलती बनी जानलेवा: कार नदी में गिरी, तीन की मौत

Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में  एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…

1 hour ago

एनसीसी स्थापना दिवस पर मंडी में रक्तदान शिविर, 50 कैडेटों ने दिखाया उत्साह

NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…

2 hours ago

यहां पढ़ने वाले पिछले 65 साल में हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे:धर्माणी

Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…

2 hours ago

हिमाचल में सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं के आरक्षण पर विचार कर रही सरकार: मुकेश अग्निहोत्री

Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…

3 hours ago

जीवन में अनुशासन और समय का सदुपयोग जरूरी: पंकज शर्मा

NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…

3 hours ago

राधास्वामी सत्संग अस्पताल की भूमि के लिए ऑर्डिनेंस लाएगी सुक्खू सरकार

Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…

5 hours ago