देश में तीन दिन बार कोरोना के मामलों ने थोड़ी राहत दी है. पिछले दो दिन बाद से आज कोरोना के मामलों में कमी आई है. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल नए मामले 11,793 दर्ज किए गये हैं. जबकि देश में 27 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. उधर, भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 96,700 है.
हिमाचल में कोरोना
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामले 94 दर्ज किए गए हैं. वहीं प्रदेश में 46 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं. इन संक्रमित लोगों में 1 मरीज़ अस्पताल में भर्ती किया गया है. दूसरी ओर इन मामलों के आने के बाद संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 367 हो गए हैं. पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.
हालांकि देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी तो कभी कमी देखी जा रही है, लेकिन हिमाचल प्रदर्शन में रोज़ाना संक्रमण का दर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के लिए ये चिंता का विषय जरूर है.