Follow Us:

देश में 2 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 8 हजार से ज्यादा केस दर्ज़

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में अनलॉक-1 के शुरू होते और लॉकडाउन में ढील के बीच कोरोनावायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 लाख से अधिक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की संख्या बढ़कर कुल 2 लाख 07 हजार 615 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5 हजार 815 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार 909 नए मामले सामने आए हैं और 216 लोगों की जान गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 1 लाख से अधिक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त हो गए हैं।