पंजाब के नवनियुक्त सीएम भगवंत मान कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आए गए हैं। सीएम भगवंत मान ने साफ कर दिया है कि पंजाब में भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। एसी के मद्देनजर उन्होंने वीरवार को पंजाब में करप्शन खत्म करने को लेकर एंटी करप्शन हेल्पलाइन लॉन्च करने का ऐलान किया। पंजाब में ये एंटी करप्शन हेल्पलाइ 23 मार्च को लॉन्च की जाएगी।
भगवंत मान ने कहा कि भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर हम एंटी करप्शन हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे। वो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा। अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।
भगवंत मान ने दावा किया है कि उनकी सरकार दूसरे राजनीतिक दलों की सरकार से अलग है। पंजाब के सीएम ने कहा, ”हमें अपनी पार्टी को चलाने के लिए भ्रष्टाचार के पैसे की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार लोगों को परेशान नहीं होने देगी और हम लोगों के लिए काम करने आए हैं।”
भगवंत मान ने इस योजना को लागू करते हुए दिल्ली की सरकार का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में पहली बार आप की सरकार बनी थी तो अरविंद केजरीवाल ने आपको अधिकारियों को पैसे देने से मना नहीं किया था और उसकी रिकॉर्डिंग करने के लिए कहा था। पंजाब में भी आपको ऐसा ही करना है और उसकी शिकायत सीधे मुझे पहुंचेगी और मैं एक्शन लूंगा।