भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला आज शाम 4.30 बजे से होना है. दोनों ही टीमों के बीच रोचक जंग होने की उम्मीद है. भारत ने अबतक दो और साऊथ अफ्रीका ने एक मुकाबला अपने नाम किया है.
टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को और पुख्ता करने पर होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है.
क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के चलते अफ्रीकी टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. ऐसे में भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर खेल दिखाना होगा. टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय केएल राहुल की खरीब फॉर्म है.