कांग्रेस कार्यसमिती की अहम बैठक जारी है, जिसमें शामिल होने के लिए यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के कई नेता भी पहुंच चुके हैं। बैठक से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और नए अध्यक्ष के नाम पर सोनिया की राय जानने की कोशिश की गई। अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक का नाम उछला है जो वासनिक दलित समुदाय से हैं और वर्तमान में कांग्रेस के महासचिव हैं
बता दें कि लेकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का समना पड़ा था। जिसके बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस इस्तीफे को अस्वीकीर करते हुए सीडब्ल्यूसी ने उन्हें पार्टी में कुछ बदलाव के लिए अधिकृत किया था। हालांकि, वह अपने रुख पर अड़े रहे और स्पष्ट कर दिया कि न तो वह और न ही गांधी परिवार का कोई दूसरा सदस्य इस जिम्मेदारी को संभालेगा।