संसद में पेश होने वाले बजट सत्र की तारीख तय हो गई है। संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा।
ये सरकार का आखिरी बजट होगा क्योंकि इस बजट के बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इस बजट सत्र में देशवासियों को कई सौगातों की घोषणा कर सकते हैं।
क्या होता है अंतरिम बजट ?
पिछले काफी वक्त से लोकसभा के चुनाव मार्च-अप्रैल महीने में होते आ रहे हैं। इस वजह से अपने कार्यकाल के आखिरी साल में केंद्र सरकार पूर्णकालिक बजट पेश नहीं कर पाती है। हालांकि वर्तमान सरकार के लिए जरूरी होता है कि नई सरकार के आने तक वो सरकारी खर्चों को चलाने का पूरा इंतजाम करे।
अब जबकि सरकार को नहीं पता होता कि पूरे साल शासन करने का मौका उसे मिलेगा या नहीं, इसलिए वो कुछ महीनों का बजट ही तैयार करती है। इस बजट को वोट ऑन अकाउंट या (अंतिरम बजट) कहा जाता है।