<p>एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के वतन लौटने के बाद इलाज के लिए दिल्‍ली के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार शाम विंग कमांडर अभिनंदन से रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की और उनकी सेहत की जानकारी ली। मुलाकात के दौरान रक्षामंत्री ने विंग कमांडर की सेहत से जुड़ी जानकारी भी ली। इस दौरान उनके साथ वायुसेना के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।</p>
<p>अभिनंदन शुक्रवार देर शाम अटारी – वाघा वॉर्डर से होते हुए भारत पहुंचे और इसके करीब ढाई घंटे बाद रात करीब पौने 12 बजे वह वायुसेना के एक विमान से नयी दिल्ली पहुंचे। उनके भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर यह पाया गया कि उनकी दायीं आंख के पास सूजन है। एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैबलिशमेंट (एएफसीएमई) में अभी उनकी मेडिकल जांच चल रही है।</p>
<p>अभिनंदन के भारत लौटने के बाद दिल्‍ली के सैन्‍य अस्‍पताल में उनका मेडिकल चेकअप चल रहा है। इस दौरान डॉक्‍टरों की एक टीम उनकी निगरानी करेगी। शनिवार सुबह वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात की है। इस दौरान अभिनंदन ने उनसे पाकिस्‍तान में उनकी हिरासत से संबंधी कुछ बातें साझा की हैं। विंग कमांडर को एयरफोर्स ऑफिसर्स मेस में ठहराया गया है।</p>
<p>गौरतलब है कि उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों ने 27 फरवरी को पकड़ लिया था। दरअसल, पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ हुई एक झड़प के दौरान उनका मिग 21 गिर गया था। लेकिन उन्होंने अपने विमान के गिरने से पहले पाकिस्तानी वायुसेना के एफ – 16 को मार गिराया था।</p>
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…