Follow Us:

दिल्ली CM रेखा गुप्ता को सरेआम मारा थप्पड़

➤दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर युवक ने थप्पड़ मारा
➤आरोपी युवक हिरासत में, पुलिस पूछताछ जारी
➤सुरक्षा इंतजामों पर खड़े हुए गंभीर सवाल


दिल्ली की राजनीति में बुधवार सुबह बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सीएम आवास में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उनका हाथ पकड़कर खींचा, जिससे वे मेज से टकरा गईं और सिर पर चोट आई। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में थप्पड़ मारे जाने की भी बात सामने आई। दिल्ली सीएम ऑफिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

हमलावर की पहचान 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी के रूप में हुई है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला और रिक्शा चालक है। घटना के समय सीएम आवास पर सैकड़ों लोग समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे हुए थे। हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आरोपी व्यक्ति अचानक सीएम के करीब पहुंचा और हमला कर दिया।

घटना के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव और कई मंत्री सीएम का हालचाल जानने सीएम हाउस पहुंचे। वहीं, सीएम का वहीं पर प्राथमिक इलाज किया गया।

राजनीतिक दलों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने कहा कि आरोपी ने केवल हाथ खींचा, थप्पड़ वाली बात गलत है। वहीं कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि अगर राजधानी में मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति और भी गंभीर है। आप नेता आतिशी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह घटना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कई बार हमले हो चुके हैं। नवंबर 2024 में उनके ऊपर पानी फेंका गया था, 2022 में गुजरात दौरे पर बोतल फेंकी गई थी और 2019 में रोड शो के दौरान थप्पड़ मारा गया था। अब रेखा गुप्ता पर हुए हमले ने एक बार फिर से दिल्ली में सीएम सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी 2025 को दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वे बीजेपी से हैं और संघ से भी लंबे समय से जुड़ी रही हैं। अब उन पर हुआ यह हमला राजनीतिक हलकों में गहरी हलचल पैदा कर रहा है।