सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने सड़क पर उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है। खबर के मुताबिक, स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए सुरक्षाबलों को गोलियां चलानी पड़ी हैं। इस दौरान तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। समर्थकों ने पुलिस और मीडिया की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया है।
उग्र समर्थक लगातार सरकारी और गैर-सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं। सुरक्षा बलों के साथ पत्थरबाजी भी चल रही है। खबर है कि समर्थकों ने पंचकूला में 100 से अधिक गाड़ियों को फूंक दिया है।
इस दौरान सुरक्षा बल लगातार चेतावनी दे रहे हैं और स्थिति को काबू में लाने के लिए फायरिंग चल रही है। इस पूरे घटनाक्रम में महिला समर्थक भी हिंसा पर उतारू हैं।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने यौन शोषण मामले में बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया है। हालांकि, उनकी सजा का फैसला 28 अगस्त को तय किया जाएगा, लेकिन तब तक उन्हें अंबाला पुलिस या सेना कस्टडी में ऱखा जाएगा।