माता श्री वैष्णो देवी के दर्शनों की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के साथ ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। शातिर फर्जी वेबसाइट के जरिए श्रद्धालुओं से हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग समेत अन्य सुविधाएं देने के नाम पर लाखों की ठगी को अंजाम दे रहे हैं।
श्रद्धालुओं के साथ लगातार हो रही ठगी की शिकायतें मिलने के बाद अब वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने संज्ञान लिया है। श्राइन बोर्ड ने इस मामले पर प्रभावी कदम उठाते हुए गूगल को पत्र लिखकर माता श्री वैष्णों देवी से जुड़ी सभी फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक करने को कहा है ताकि श्रद्धालु इन फर्जी साइटों के जरिए ठगी का शिकार होने से बच सकें।
वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के सीइओ रमेश कुमार ने कहा कि बोर्ड को पिछले कई महीनों से यह शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ ऑनलाइन ठगों ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नाम से कुछ फर्जी वेबसाइट तैयार की हैं। ये ठग इन वेबसाइट पर श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर हर रोज लाखों का चूना लगा रहे हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बुकिंग केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट http://maavaishnodevi.org या फिर श्राइन बोर्ड के मोबाइल एप्लिकेशन पर की जा सकती है। इसके अलावा और कहीं भी इस तरह की बुकिंग नहीं की जाती।