उत्तराखंड, हिमाचल, समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात बदतर हो गए हैं। उत्तराखंड में कई जगह चट्टानें खिसकने और भूस्खलन होने की खबर है। पहाड़ टूटने और मलबा गिरने से सड़कें भी बंद हो गई हैं साथ ही कई सड़कें बह गई हैं, जिसके चलते लोगों की आवाजाही बाधित हुई है।
कुछ पहाड़ी इलाके सड़क संपर्क से कट गए हैं और कई गांवों के घरों में मलबा घुस गया है। उत्तराखंड के कैम्पटी-मसूरी रोड और जोशीमठ-मलारी रोड भी मलबा गिरने और चट्टानों के खिसकने के चलते बंद हो गए हैं। पिथौरागढ जिले में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है।
उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक गैला पत्थरकोट निवासी नारायणी देवी मदकोट से अपने घर आते समय भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के पत्थरों की चपेट में आ गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से पिथौरागढ़ की मुनस्यारी तहसील में मदकोट-बसंतकोट निर्माणाधीन सड़क का मलबा लगभग 14 परिवारों के घरों में घुस गया।