मुंबई से सटे पालघर में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे। शनिवार तड़के 3 बजकर 48 मिनट पर आए इन झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों की गहराई जमीन के 10 किलोमीटर तक आंकी गई है।
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से लगातार मुंबई से सटे पालघर में भूकंप के झटके आ रहे हैं। जिसके बाद राज्य सरकार के आदेश पर भूगर्भ वैज्ञानिकों की एक टीम गठित की गई है। यह टीम 11 से 13 दिसंबर के बीच पालघर में भूकंप के आ रहे झटकों से प्रभावित इलाकों में सर्वे करेगी और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।