Follow Us:

नेपाल में भूकंप के झटके, भारत के 7 राज्यों में कांपी धरती

डेस्क |

भारत, चीन, नेपाल में मंगलवार देर रात 1.57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 तक मापी गई है वहीं, दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
 
 
भूकंप का केंद्र नेपाल था ऐसे में सबसे ज्यादा तबाही की खबरें नेपाल से ही सामने आ रही है. नेपाल में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह 6.27 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन झटकों की तीव्रता 4.3 थी.
 
 
भारत में नेपाल सीमा से सटे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पास सबसे तेज 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके साथ ही पूरे उत्तर भारत में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से लगभग 90 किमी दूर नेपाल में था.