पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपयों के महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक ED अब तक नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 62 अचल संपत्तियां अटैच कर चुकी है, जिनकी कीमत करीब 1800 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी अचल संपत्तियां दोनों आरोपियों की निजी संपत्ति है.
इन 62 संपत्तियों में से 21 संपत्तियां नीरव मोदी की हैं, जिनकी कीमत 523 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जबकि बाकी 41 संपत्तियां मेहुल चोकसी की हैं, जिनकी कीमत 1200 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इससे पहले मामले में ED सात हजार करोड़ रुपये के हीरे और आभूषण जब्त कर चुकी है। इस तरह अब तक नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की नौ हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त और अटैच की जा चुकी है।
इसके साथ ही ED नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की भारत में स्थित कुछ और संपत्तियों की जांच कर रही है. इससे पहले ED नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के करीब 130 शो रूम से सात हजार करोड़ रुपये के हीरे और आभूषण जब्त कर चुकी है। साथ ही ED नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की विदेश में स्थित संपत्तियों की भी जानकारी जुटा रही है।