उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह हुई एक भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक पुलिस कॉन्सेटबल शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदीपोरा जिले में हाजिन क्षेत्र के मीर मोहल्ला में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षाबल जब मीर मोहल्ला में एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे कि तभी पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उनपर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी हमला करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है। इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान घायल भी हुआ है। ताजा जानकारी मिलने तक गोलीबारी रुक चुकी है लेकिन सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।