Follow Us:

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर के आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की सख्ती जारी है। कुपवाड़ा इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा इलाके में 2 आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को हंदवाड़ा के हिंगणी कूट इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं और सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है।