कृषि विधेयक के खिलाफ शुक्रवार को किसान विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। कई किसान संगठनों ने आज राष्ट्रव्यापी भारत बंद बुलाया है। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, अखिल भारतीय किसान महासंघ और भारतीय किसान यूनियन द्वारा देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों को आश्वासन दिया है कि यह विधेयक किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएंगे और एमएसपी की व्यवस्था पहले की तरह बनी रहेगी। इसके बावजूद किसान संगठनों का कहना है कि यह विधेयक कॉरोपोरेट्स को फायदा पहुंचाने वाले हैं। इसी के चलते देशभर में बंद बुलाया गया है। विरोध की वजह से पंजाब-हरियाणा और बिहार में सड़क मार्ग प्रभावित हो गया है। कई जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं।
वहीं, बिहार में किसानों का प्रदर्शन सुबह से ही शुरू हो गया। हाजीपुर में बंद का खासा असर दिख रहा है। प्रदर्शनकारियों ने गांधी सेतु के पास नेशनल हाइवे-19 पर जाम लगाया और आगजनी की। सड़कों पर टायर जलाकर बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। प्रदर्शनकारियों ने गांधी सेतु के पास कृषि विधेयकों के विरोध में बैनर पोस्टर के साथ नारेबाजी की। पप्पू यादव की पार्टी के समर्थकों ने सड़क पर आगजनी की और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। जिससे गाड़ियों की रफ्तार थम गई और राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया।