- गोली लगने के बाद पिता मौके से फरार, पुलिस ने अपनी ओर से दर्ज किया केस
- परिजन बिना सूचना अंतिम संस्कार की कर रहे थे तैयारी, पुलिस ने रोका और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Chitrakoot Wedding Tragedy: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब एक पिता द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में उसके ही बेटे की मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात रैपुरा थाना क्षेत्र के कौबरा गांव में हुई। गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही बेटे ने दम तोड़ दिया, जबकि आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।
कौबरा गांव के बेलहा पुरवा निवासी रुद्र तिवारी की बेटी सलोनी की शादी थी। इस शादी में दुल्हन के मौसा, विष्णु पांडेय, अपने 18 वर्षीय बेटे अंश पांडेय के साथ शामिल हुए थे। जयमाल के दौरान, उत्साह में विष्णु पांडेय ने तमंचे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान पास में खड़े अंश ने पिता को रोकने और स्टेज से हटाने का प्रयास किया, लेकिन तभी तमंचे से चली एक गोली अंश के सिर में जा लगी। गोली लगते ही अंश वहीं गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया। समारोह में अफरा-तफरी मच गई। रिश्तेदार उसे तुरंत अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बेटे की मौत की खबर लगते ही आरोपी पिता विष्णु पांडेय तमंचा लेकर फरार हो गया। इधर, परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गए।
शुक्रवार सुबह सूचना मिलते ही रैपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राम प्रधान की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। इसलिए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यदि परिजन तहरीर देंगे, तो उस आधार पर और धाराएं जोड़ी जाएंगी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।