Follow Us:

Bir Billing Paragliding World Cup: अमेरिका के ऑस्टिन कोकस वर्ल्‍ड चैंपियन, भारत के रणजीत दूसरे नंबर पर

|

 

  • महिला वर्ग में पोलैंड की जोना कोकोट 2486 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर 

  • बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आज आखिरी दिन, नए चैंपियन की घोषणा होगी

  • समापन समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी विजेताओं को सम्मानित करेंगे

  • आरएस बाली ने किया था आगाज, धर्माणी होंगे समापन पर चीफ गेस्‍ट


Bir Billing Paragliding World Cup: दुनिया को आज (9 नवंबर) नया पैराग्लाइडिंग चैंपियन मिल जाएगा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग घाटी में आयोजित पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आज आखिरी दिन है। वर्तमान में पुरुष वर्ग में अमेरिका के ऑस्टिन कोकस 2991 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर हैं। भारत के रणजीत सिंह 2871 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर, और पोलैंड के डामर कैपिटा 2844 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, महिला वर्ग में पोलैंड की जोना कोकोट 2486 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं।

आज के फाइनल टास्क के बाद इन प्रतिभागियों के अंतिम पॉइंट्स के आधार पर विश्व चैंपियन की घोषणा की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 121 किलोमीटर का सबसे लंबा टास्क दिया गया था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन, फ्रांस की मंजूरी से हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग और बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन द्वारा इस आयोजन का संचालन किया जा रहा है।

समापन समारोह में हिमाचल के टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इससे पहले, इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वाइस चेयरमैन आरएस बाली ने किया था।