मध्य नेपाल में बाढ़ का कहर देखने को मिला है। इस बाढ़ के कहर से एक की मौत हुई है और दर्जनों लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नेपाल में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण यहां बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। वहीं, इसका असर कुछ भारतीय क्षेत्रों में भी दिख रहा है।
नेपाल में लागातर पानी बरसने से बिहार की गंडक नदी में पानी का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। सिंधुपालचौक के मुख्य जिला अधिकारी अरुण पोखरेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि अभी तक हमने केवल एक की मौत की पुष्टि की है। हमें संदेह है कि बाढ़ मेलमची और इंद्रावती नदी के मुख्य स्रोत से उत्पन्न हुई है।