Follow Us:

वित्त मंत्री का राहुल पर तंज, सड़क पर बैठकर बात करने से मजदूरों की समस्या का हल नहीं होगा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कहा है कि सड़क पर बैठकर बात करने से मजदूरों की समस्या का हल नहीं होगा । आर्थिक पैकेज की आखिरी किश्त की विस्तार से जानकारी देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं ? आखिर वे ज्यादा ट्रेन लेकर मजदूरों को सुरक्षित तरीके से उनके घर क्यों नहीं भेज रहे हैं ।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने से क्या होगा, मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने के बजाय राहुल गांधी अपने मुख्यमंत्रियों को ज्यादा ट्रेनों के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं, क्या ये ड्रामा नहीं है । निर्मला ने कहा है कि राहुल अगर मदद करना चाहते थे तो मजदूरों का सामान उठाकर उनके साथ पैदल कुछ दूर तक चलते ही फिर उनकी मदद होती, सड़क किनारे बैठकर बातें से केवल उनका वक्त बर्बाद किया । निर्मला सीतारमण ने कहा, "क्या कांग्रेस दावा करना चाहती है कि उनके द्वारा शासित राज्यों में सब कुछ सही है, मैं सोनिया गांधी से अपील करती हूं कि मजदूरों को उनके घर तक में भेजने मदद करें ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वे सोनिया गांधी से हाथ छोड़कर अपील करती हैं कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति न करें । यह वक्त राजनीति के लिए नहीं है । इसलिए सोनिया जी से अपील है कि सब साथ मिलकर इस महामारी से लड़ें । वित्त मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर हमें मिल जुलकर काम करना होगा । हम सभी राज्यों के साथ काम कर रहे हैं ।