<p>देश में चल रहे CAA के विरोध पर अब एक्टर्स पर कार्रवाई की ख़बर है। इसी के मद्देनज़र कोई बड़ा चेहरा या नामी चेहरा इसका विरोध में छात्र की आवाज नहीं बन रहा। कई इलाकों में छात्र लगातार पिछले कई दिनों से पिट रहे हैं लेकिन अपना विरोध ख़त्म करने को तैयार नहीं। इसी कड़ी में जब 'सावधान इंडिया' में काम करने वाले लीड एक्टर सुशांत ने इसका विरोध जताया तो उन्हें यहां से निकाल देने की ख़बर है।</p>
<p>इसकी जानकारी हाल ही में सुशांत ने सोशल मीडिया पर दी थी कि उन्हें 'सावधान इंडिया' से बाहर कर दिया था। सुशांत सिंह ने सावधान इंडिया को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'और सावधान इंडिया के लिए मेरा कार्य समाप्त होता है'। इसके बाद एक ट्वीटर यूजर ने उनसे पूछा कि सच बोलने की यह कीमत चुकाई है आपने? जिस पर सुशांत का जवाब आया कि, 'मेरे दोस्त यह बहुत छोटी सी कीमत है। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को जवाब कैसे देंगें?</p>
<p>सुशांत के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने सुशांत सिंह के कदम की तारीफ की। संध्या ने ट्वीटर पर लिखा, 'यह व्यक्ति हमेशा सत्य के लिए खड़ा होता है, आपको सलाम है मेरे दोस्त।' सुशांत के साथ ही संध्या का कमेंट भी जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले पर ही सुशांत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं अपनी प्रतिभा बेचता हूं…ज़मीर नहीं।' इसके आगे उन्होंने कहा, 'यह संयोग हो सकता है…मुझे उसी दिन हटाया गया जिस दिन मैं प्रदर्शन में शामिल हुआ।' वहीं सुशांत ने आगे कहा, 'मुझे हटाने के लिए 'बजट की कमी' वजह बताई गई है।'</p>
<p>हालांकि, इस सारे मामले पर स्टार भारत की ओर से भी आधिकारिक बयान जारी हो गया। बयान में कहा गया, 'स्टार भारत सावधान इंडिया के नए बदलाव को लेकर आई प्रतिक्रियाओं से निराश हुआ है। सावधान इंडिया लगातार पिछले सात साल से अपने फॉर्मेट्स के साथ ही साथ अपने प्रेजेंटर (एंकर) बदलता रहा है। हालिया प्रेजेंटर को अक्टूबर 2019 में वापस लाया गया था, ये कॉन्ट्रेक्ट 15 जनवरी 2020 में खत्म हो जाएगा। सावधान इंडिया के अगले फॉर्मेट में हमें प्रेजेंटर की जरूरत नहीं है, जिसके चलते कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया गया। चैनल के इस फैसले के पीछे किसी भी तरह का राजनीतिक दखल नहीं है।'</p>
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…