Follow Us:

ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर की करोड़ो की संपत्ति जब्त

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की लगभग 100 करोड़ रुपए की संपत्ति एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) जब्त किया है। इसमें चंदा कोचर का साउथ मुंबई का अपार्टमेंट, शेयर, इनवेस्टमेंट और उनके पति दीपक कोचर की कंपनी नुपूर रिन्युएबल्स का ऑफिस है । जब्त की गयी संपत्ति तकरीबन 100 करोड़ रुपए की होगी।

जानकारी के मुताबिक, वीडियोकॉन मामले में ईडी चंदा और उनके पति दीपक की जांच कर रही थी। बीते साल जनवरी 2019 में चंदा कोचर के खिलाफ एक केस भी दर्ज़ हुआ था। इसके अलावा चंदा कोचर के खिलाफ 8 ऑर्डर पास किए गए थे  । जिसमें वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन पर सवाल उठाए गए थे। चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्यों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप से किसी फायदे के बदले उन्हें लोन पास किया था। वीडियोकॉन ग्रुप ने लोन के बदले दीपक कोचर की कंपनी नुपूर रिन्युएबल्स को पैसा मिला है।