शुक्रवार को आतंकियों ने कश्मीर घाटी में एक बार फिर से ग्रेनेड हमला कर दिया। यह पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में तीसरा आतंकी ग्रेनेड हमला है। शुक्रवार को आतंकियों ने श्रीनगर के घंटाघर लाल चौक के पास और शोपियां में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
इससे पहले गुरुवार को भी आतंकियों ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इकबाल सिंह और 2 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों समेत 6 लोग घायल हो गए थे। शुक्रवार को आतंकियों ने पहला हमला श्रीनगर के लाल चौक के नजदीक सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया, जबकि दूसरा हमला दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पुलिस कैंप पर किया।
इन ग्रेनेड हमले में सुरक्षा बलों के वाहन और आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इन ताजा हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नही हैं। इस ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और संदिग्ध आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल इन आतंकी हमलों की जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन तीनों हमलों के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है।