-
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 13 पार्षदों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
-
नई पार्टी ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ के गठन का ऐलान, हेमचंद गोयल के नेतृत्व में नया गुट
-
बागी पार्षदों ने AAP नेतृत्व पर निगम में काम न करने का लगाया आरोप
दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) को एमसीडी (नगर निगम) में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 13 पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है और नई राजनीतिक पार्टी ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ के गठन का ऐलान किया है। यह नया राजनीतिक गुट हेमचंद गोयल के नेतृत्व में गठित किया गया है, जबकि पार्टी के अध्यक्ष मुकेश गोयल होंगे।
इस्तीफा देने वालों में हेमनचंद गोयल, दिनेश भारद्वाज, हिमानी जैन, उषा शर्मा, साहिब कुमार, राखी कुमार, अशोक पांडेय, राजेश कुमार, अनिल राणा और देवेंद्र कुमार जैसे नाम शामिल हैं। इन बागी नेताओं ने कहा है कि उन्होंने एमसीडी में पिछले ढाई वर्षों में कोई ठोस काम न होने से नाराज होकर यह कदम उठाया है।
पार्षद हिमानी जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “हमने नई पार्टी बनाई है, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी। आप में रहते हुए भी निगम में कोई काम नहीं हुआ। हम सत्ता में थे, फिर भी परिणाम शून्य रहा। अब हमारा उद्देश्य दिल्ली के विकास के लिए ईमानदारी से काम करना है।” उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 15 पार्षद इस्तीफा दे चुके हैं और आने वाले दिनों में और भी पार्षदों के शामिल होने की संभावना है।
एमसीडी में बगावत का यह घटनाक्रम आम आदमी पार्टी की साख और स्थायित्व पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। यह बगावत न केवल पार्टी के लिए राजनीतिक झटका है बल्कि निगम में संभावित समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है। इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के गठन के साथ दिल्ली में तीसरे मोर्चे की राजनीति को भी नई धार मिल सकती है।