डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी से रेप केस में 25 अगस्त को कोर्ट का फैसला आने वाला है। हरियाणा व पंजाब पुलिस और प्रशासन को आशंका है कि बाबा राम रहीम के समर्थक उपद्रव कर सकते हैं। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए है।
पंजाब और हरियाणा पुलिस ने नाकों पर निगरानी बढ़ा दी है। यहां से गुजरने वाली हर गाड़ियों की जांच सख्ती से की जा रही है। सिरसा और पंचकूला में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
हिमाचल के लोगों का भी इन राज्यों की ओर आना जाना लगा रहता है, इसको देखते हुए हिमाचल के लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।