Himachal snowfall and rescue operation: हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर बारिश और बर्फबारी ने पर्वतीय क्षेत्रों को सफेद चादर में ढक दिया, लेकिन इससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। शिमला, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी, और सोलंगनाला समेत कई इलाकों में मंगलवार को ताजा हिमपात हुआ, जिसके कारण तीन हाईवे सहित 223 सड़कें बंद हो गईं।
लाहौल-स्पीति के सिस्सू और कोकसर से अटल टनल रोहतांग तक करीब 8,500 सैलानी बर्फ में फंस गए, जबकि कुफरी में 1,500 पर्यटक कई घंटों तक बर्फ में फंसे रहे। प्रशासन ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी 10 हजार पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
प्रदेश में बर्फबारी के कारण 356 ट्रांसफार्मर ठप हो गए, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। पानी की 19 योजनाएं भी प्रभावित हुईं। शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, और किन्नौर में भी बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन प्रभावित किया। जलोड़ी दर्रा और चंबा का सचे जोत बंद हो गया है।
प्रशासन ने शिमला के ढली से कुफरी और मनाली के सोलंगनाला से लाहौल तक पर्यटकों के निजी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है। यह व्यवस्था पहली बार शिमला में लागू की गई।
मंगलवार को डलहौजी, भरमौर, और सिरमौर की चोटियों पर भी हिमपात जारी रहा। मनाली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरे, जिससे व्हाइट क्रिसमस की खुशी में आए सैलानियों को कड़ाके की ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ा।