J&K में रमजान सीजफायर खत्म होने के बाद सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। शुक्रवार को कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, इस ऑपरेशन में सेना ने एक आतंवादी को मार गिराया। यह ऑपरेशन कुपवाड़ा के त्रेहग्राम इलाके में हुआ। इसके अलावा आतंकियों ने शोपियां में सेना की टुकड़ी पर ग्रेनेड फेंकी, इसमें सेना का एक जवान घायल हुआ है। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
अमरनाथ यात्रा की वजह से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं। खुफिया सूचना के अनुसार पाकिस्तान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने पवित्र गुफा की तरफ जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले पिस्सू टॉप और शेशांग पर हमले की ताक में बैठा हुआ है। यह दोनों स्थान रणनीतिक लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। सुरक्षा को देखते हुए एजेंसियों ने कई तरह की तैयारियां की हैं,ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।