Follow Us:

आयकर विभाग का विदेशी शराब बनाने वाली कंपनी पर छापा, 700 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आयकर विभाग ने बीयर और विदेशी शराब बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा है। इस छापेमारी में आयकर विभाग को 700 करोड़ की अघोषित आय का पता चला है। ANI की खबर के मुताबिक आयकर विभाग ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और गोवा में 6 अगस्त को छापा मारा था। आयकर विभाग ने इस कंपनी के 55 ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब तक की गई तफ्तीश के अनुसार इस कंपनी उस अघोषित आय का पता चला है कि जिसकी सरकार को जानकारी ही नहीं थी। ये कंपनी बीयर और विदेशी शराब बनाती है।

आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन 6 अगस्त को किया था। मंगलवार को हुए इस सर्च ऑपरेशन में कंपनी के 55 ठिकानों पर छापेमारे हुई थी। इसमें तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और गोवा में कंपनी की संपत्तियों पर सर्च ऑपरेशन किया था। यह संपत्ति कंपनी के प्रमोटर, प्रमुख कर्मचारी की थी। सर्च ऑपरेशन कुछ महीने पहले मिली जानकारी के आधार पर चलाया गया। आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि कंपनी द्वारा आयकर की चोरी की गई है। इसमें कहा गया था कि कंपनी अपनी उत्पादन प्रक्रिया में खर्च बढ़ाकर टैक्स बचा रही है।