Follow Us:

प्रधानमंत्री मोदी और नेताओं ने एक्‍स पर साझा किए बसंत पंचमी के संदेश, देखें अपडेट!

|

Basant Panchami celebrations across India: आज पूरे देश में वसंत पंचमी का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी मनाई जाती है। इसे मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में लिखा, “सभी देशवासियों को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए कहा, “विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन में खुशियां व समृद्धि लाएं, यही कामना करता हूं।”


इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं ने भी लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दीं। गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन में खुशियां व समृद्धि लाए, यही कामना करता हूं।


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, “इस उत्साह और आनंद के पर्व पर ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन में हर्ष-उल्लास और खुशियां लाएं।” वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपने संदेश में कहा, “मां सरस्वती जी आप सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित कर सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। जय मां शारदे।”


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की साधना और प्रकृति-प्रेम को समर्पित पावन पर्व वसंत पंचमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मां सरस्वती जी आप सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित कर सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। जय मां शारदे।


 

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संस्कृत श्लोक के साथ वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और मां सरस्वती से सभी के कल्याण की प्रार्थना की।

भारत में वसंत पंचमी को ‘सरस्वती पूजा’ के रूप में भी मनाया जाता है। इस पर्व की खास रौनक वाराणसी के घाटों और गुजरात में पतंगबाजी के दौरान देखने को मिलती है, जहां धार्मिक स्थलों पर भव्य सरस्वती पूजन का आयोजन किया जाता है।

ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार वसंत पंचमी पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और शिव सिद्ध योग का शुभ संयोग बन रहा है, जिसे पूजन और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए अत्यंत फलदायी माना जा रहा है। इस शुभ योग में मां सरस्वती की आराधना से विशेष लाभ मिलने की मान्यता है।