दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि…
“एक तरफ़ केजरीवाल जी का शिक्षा मॉडल विश्व स्तर पर देश का नाम रौशन कर रहा है और दूसरी तरफ केंद्र सरकार इसको रोकने में लगी है. ये लोग नहीं चाहते कि गरीब के बच्चों को अच्छी और मुफ्त शिक्षा मिले. केंद्र ने कई फर्जी मुकदमे किए, लेकिन हर बार जीत सत्य की हुई. इस बार भी जीत सत्य की होगी”
एक तरफ़ केजरीवाल जी का शिक्षा मॉडल विश्व स्तर पर देश का नाम रौशन कर रहा है और दूसरी तरफ केंद्र सरकार इसको रोकने में लगी है। ये लोग नहीं चाहते कि ग़रीब के बच्चों को अच्छी और मुफ़्त शिक्षा मिले
केंद्र ने कई फर्जी मुकदमे किए, लेकिन हर बार जीत सत्य की हुई।इस बार भी जीत सत्य की होगी। https://t.co/rZTVLg59li
— Dr. Sandeep Pathak (@SandeepPathak04) August 19, 2022
डॉक्टर संदीप पाठक की ट्वीट की हुए पोस्ट को रिट्वीट करते हुए मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि “सीबीआई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है. उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया है.”