2018 में हुई कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया ने 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया है। हालांकि, पिछली बार के मुकाबले कुल मेडल्स का आंकड़ा सिर्फ 2 से ज्यादा हुआ है। लेकिन बात करें 2010 की तो उसके मुकाबले इंडिया काफी पीछे जा चुका है।
2010 की कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया ने 101 मेडल लेकर दूसरे स्थान पर रख़ा था, जबकि 2014 में इंडिया के ख़ाते में केवल 64 मेडल आए और पांचवे स्थान पर रहा। इस बार गोल्ड कोस्ट में हुई इस बार की कॉमनवेल्थ गेम्स़ इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, इस बार की गेम्स़ में पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया का रहा जिसने 198 मेडल जीते, जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड ने 136 मेडल्स पर कब्जा किया।