-
भारतीय सेना ने पुंछ जिले में 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, जिनमें 3 पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल।
-
सेना को फॉरवर्ड पोस्ट पर हमले की योजना की सूचना मिली थी, जिससे पहले ही कार्रवाई कर साजिश नाकाम कर दी।
-
घुसपैठ की कोशिश ऐसे समय में हुई जब पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत की पेशकश की थी।
Indian Army Poonch Operation: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, जिनमें 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल थे। सेना को पहले से ही इस हमले की साजिश की जानकारी थी, जिसके चलते समय रहते कार्रवाई कर इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी घुसपैठियों में 3-4 आतंकी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के सदस्य थे, जो क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में माहिर माने जाते हैं। भारतीय सेना को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी सेना के समर्थन से भारतीय फॉरवर्ड पोस्ट पर हमले की योजना बनाई गई थी। सेना की जवाबी कार्रवाई में सभी घुसपैठिए ढेर हो गए।
सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकी अल-बद्र ग्रुप से जुड़े हो सकते हैं। इससे पहले भी 19 दिसंबर 2024 को कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था।
पाकिस्तान के PM के बयान के बाद घुसपैठ की कोशिश
यह घुसपैठ ऐसे समय में हुई, जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से सभी मसलों को बातचीत के जरिए सुलझाने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने POK के रावलाकोट में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की एक रैली को मंजूरी दे दी, जिसमें एंटी इंडिया नारे लगे और बंदूकें लहराई गईं।
भारत-पाकिस्तान के बीच इस नई घुसपैठ और बढ़ती आतंकी गतिविधियों से तनाव बढ़ सकता है। भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।



