इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। इसके बाद एक साझा प्रेस-कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने आगामी दिनों में सामरिक और आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ करने की बात कही। भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा, तेल और गैस क्षेत्र में सहयोग समेत 9 समझौते हुए हैं।
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि हमने कई मुद्दों पर गहन बातचीत की और हमारे राजनयिक रिश्तों को 25 साल पूरे हो गए हैं। ये दौरा हमारे रिश्तों की खास शुरुआत है और कृषि में इजरायल की तकनीक लाएंगे। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी एक क्रांतिकारी नेता बताया। उन्होंने कहा कि 2000 साल तक भारत में यहूदी सुरक्षित रहे। भारत और इजरायल दो पुरानी सभ्यताएं हैं लेकिन अब हमारे रिश्ते कुछ खास हैं।
भारत-इजरायल के अहम समझौते
- भारत और इजरायल के बीच पहली बार तेल और गैस के क्षेत्र में निवेश हुआ.
- इजरायल रिन्यूवेबल एनर्जी के क्षेत्र में भारतीय कंपनियों को तकनीक मुहैया कराएगा.
- उड्डयन क्षेत्र में दोनों देशों के बीच समझौता
- साइबर सिक्यॉरिटी पर पहले हुए समझौते को और व्यापक बनाया गया
- स्टार्ट अप के क्षेत्र में भी इजरायल का सहयोग मिलेगा
- अंतरिक्ष शोध और औद्योगिक रिसर्च में भी भारत और इजरायल के बीच दो नए समझौते हुए
- दोनों देशो के बीच फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने को लेकर भी समझौता हुआ
- निवेशकों को सुरक्षित माहौल देंगे दोनों देश