-
अभिषेक के आउट होते ही दिग्वेश ने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया, जिससे अभिषेक भड़क गए और कहा – “तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा…”
-
मैच के बाद BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह कराने मैदान में उतरना पड़ा
IPL 2025 में 19 मई की रात खेले गए मुकाबले में क्रिकेट से ज्यादा चर्चा का विषय बना दो युवा खिलाड़ियों का आपसी विवाद।
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चल रहे इस हाई-वोल्टेज मैच में एक पल ऐसा आया जब अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच टकराव खुलकर मैदान पर नजर आया।
मैच में जब अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 49 रन बनाए, तब दिग्वेश राठी की जमकर धुनाई हुई। उन्होंने एक ही ओवर में चार छक्के खाए। लेकिन अगले ही ओवर में दिग्वेश ने अभिषेक को आउट कर दिया और सेलिब्रेशन के लिए अपनाया अपना खास ‘नोटबुक स्टाइल’—जिसमें वे इमेजिनरी नोटबुक में कुछ लिखते हैं।
इसी सेलिब्रेशन पर अभिषेक शर्मा भड़क गए और मैदान पर ही उन्होंने गुस्से में कहा – “तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा।” इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच गरमागरमी इतनी बढ़ गई कि अंपायर्स, कप्तान और अन्य खिलाड़ी बीच-बचाव के लिए दौड़ पड़े।
मैच खत्म होने के बाद BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी दखल देना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में राजीव शुक्ला दोनों खिलाड़ियों को समझाते और मुस्कराते नजर आए, जिससे माना जा रहा है कि उन्होंने दोनों को सुलह करने के लिए राजी किया।
हालांकि दोनों टीमों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह घटना IPL की खेल भावना पर गंभीर सवाल जरूर उठा रही है। BCCI इस मामले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है या चेतावनी तक सीमित रह सकता है, इसका फैसला आने वाले समय में सामने आ सकता है।