<p>भारत के भूस्थैतिक संचार उपग्रह जीसैट-7ए को आज श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ11 से प्रक्षेपित किया जाएगा। आज शाम चार बजकर 10 मिनट पर श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट के दूसरे लांच पैड से इसे प्रक्षेपित किया जाएगा। जीसैट-7ए उपग्रह 2,250 किलोग्राम वजनी है। यह भारतीय क्षेत्र में कू बैंड में वायुसेना को संचार क्षमता प्रदान करेगा।</p>
<p>इसरो ने कहा कि जीसैट-7ए का निर्माण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किया है और इसका जीवन आठ वर्ष है। यह भारतीय क्षेत्र में केयू-बैंड के उपयोगकर्ताओं को संचार क्षमताएं मुहैया कराएगा। जीसैट-7ए भारतीय वायुसेना को समर्पित है जो वायु शक्ति को अधिक मजबूती देगा और वायुसेवा को अतिरिक्त सामरिक संचार क्षमताएं प्रदान करेगा।</p>
<p>इसरो ने कहा कि, ‘‘श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर में जीएसएलवी-एफ 11 के जरिये संचार उपग्रह जीसैट-7ए को प्रक्षेपित करने के लिए 26 घंटे की उल्टी गिनती मंगलवार दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई। इसके प्रक्षेपण का समय बुधवार शाम 4 बजकर 10 मिनट निर्धारित है।’’ जीएसएलवी एफ-11 जीसैट-7ए को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर आर्बिट में छोड़ेगा और उसे आनबोर्ड प्रणोदन प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए अंतिम भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किया जाएगा। जीएसएलवी-एफ11 इसरो की चौथी पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है।</p>
BJP Nurpur Mandal Presidents: भाजपा कार्यालय जसूर में नूरपुर विधानसभा के मंडलों के विस्तार…
CAG report liquor policy: हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और…
IT raid in Capitab Biotech: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आयकर विभाग ने…
अब तक क्यो लंबित थे बिल, जनता को दे जवाब सोशल मीडिया पर जयराम ने…
HRTC driver Sanjay Kumar death case: मंडी जिले के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर…
मुख्यमंत्री सुक्खू, डिप्टी सीएम अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से संगठन गठन…