जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में LOC के पास घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों को इसकी भनक लग गई और इन दोनों आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से दो AK-47 और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। पुरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।