Follow Us:

J&K: बांदीपोरा में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद

|

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसे में एक पायल के शहीद होने की खबर है। हादसे का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। भारतीय सेना के मुताबिक दोनों पायलटों को घटनास्थल से निकाल लिया गया था, लेकिन एक पायलट इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए।

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर गुरेज के तुलैल इलाके में नियमित उड़ान पर था। गुजरान नाला इलाके में लैंडिंग के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वो क्रैश हो गया। घटना के बाद ही भारतीय सेना ने रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेज दिया। जहां पर हादसा हुआ है, वहां पर चारों ओर बर्फीले पहाड़ हैं, जिस वजह से रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सेना ने घटना में जांच के आदेश दिए हैं।